Mobile से Delete Photo & Video Recover कैसे करें

आज हम आपको इस पोस्ट में mobile से delete Photo, Video, Audio , Documents recover कैसे करते हैं इसके बारे मे बताने वाले हैं हम सब के फोन में कई सारे फोटो व video होते हैं जिसमें से कई बेहद जरुरी भी होते हैं व कई परिवार के लोगों को फोटो होते हैं जिनको हम कभी खोना नही चाहते‌ पर कई बार किसी कारण से हमारे फोन से Photo, Video, Audio , Documents delete हो‌ जाते हैं उनको recovery कैसे करना हैं इसके बारे में आज के पोस्ट में हम आपको बतायेगे। 

Mobile से Delete Photo and Video Recover कैसे करें
Mobile से Delete Photo and Video Recover कैसे करें

Delete Photo, Video, Audio & Documents Recover

आपको वैसे तो कई सारे तरीके मिल जायेगे किसी भी photo video recovery के पर उसमे कई सारे तरीके काम नही करते व कई तरीके काम तो करते हैं पर उनमे आपको सभी photo video नही मिल पाते पर अब हम आपको जो तरीका बतायेगे उससे आप‌ सभी delete photo videos को recover कर सकते हैं आज हम आपको सबसे सरल और Genuine तरीका बताएंगे साथ में आपको समझ में नहीं आता है तो आप विडियो का भी सहारा ले सकते हो ।

Delete Photo, Video, Audio & Documents Recover कैसे‌ करें

  • सबसे पहले आपको photo recover करने के लिए play store से एक application install करना होगा आप OLT Data Apk पर click कर direct इस app को install कर सकते हैं ।
  • अब आपको ये app open कर लेना हैं व सभी परमिशन को Allow कर देना है ।
  • फिर आप जो रिकवर करना चाहते है उसको सेलेक्ट करना है जैसे - Photo, Video, Audio , Documents आदि ।
  • फिर जिस किसी पर भी आप क्लिक करेंगे आपके डिवाइस से अप Scanning स्टार्ट कर देगा और सभी जो आपने सेलेक्ट किया था Photo, Video, Audio , Documents आ जाएंगे  ।
  • जिनको आपको रिकवर करना है उनको आपको सेलेक्ट करना है और save कर देना है ।

How to Recover Deleted Photos & Videos On Android without Computer Youtube Tuttorial

Komentar

Postingan populer dari blog ini

Custom Robots.txt Setting For Blogger (Blogspot Blog)

How to Create Google Drive Direct Link Generator Tool in Blogger ?

Top 5 Best Android Launchers Of 2022 ⚡ May 2022