Blogger में FAQ Schema कैसे Add करे ?

Blogger में FAQ Schema कैसे Add करे ? नमस्कार दोस्तों,Phamdom Official के नए पोस्ट पर आप सभी का स्वागत है | दोस्तों, जैसा की हम सभी जानते है, की हमें Blogger पर WordPress के मुकाबले बहुत ही कम Features मिलते है |

अभी के समय में अपने ब्लॉग पोस्ट में FAQ Schema का इस्तेमाल करना SEO के लिए बहुत ही जरूरी हो जाता है | इससे यूजर को भी बहुत ही सहूलियत मिलती है, जिससे की आपके पोस्ट की रैंकिंग भी अच्छी होती जाती है |

तो दोस्तों अगर आप भी ब्लॉगर प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते है, पर फिर भी FAQ Schema का इस्तेमाल करना चाहते है, तो आप हमारी ये पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े |

Blogger में FAQ Schema कैसे Add करे ?
Blogger में FAQ Schema कैसे Add करे ?

 

आज की पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी बड़े आसानी से अपने पोस्ट में FAQ का इस्तेमाल कर पाएंगे |

तो दोस्तों, बिना कोई समय बर्बाद करे चलिए जानते है की Blogger में FAQ Schema कैसे Add करे |

FAQ Schema Markup क्या है ?

FAQ का Full Form Frequently Asked Questions है | अक्सर पूछे जाने वाला सवाल और उनके जवाब FAQ Schema में इस्तेमाल किया जाता है, ताकि Users को Popular सवालो के जवाब आसानी से मिल सके |

FAQ Schema के फायदे

अपने ब्लॉग पोस्ट में FAQ Schema इस्तेमाल करने के कई सारे फायदे है, जैसे की -

  • Ranking & SEO – अपने पोस्ट में FAQ Schema इस्तेमाल करने से हमारे पोस्ट की Seo अच्छी होती है, जिसकी वजह से हमारी पोस्ट सर्च इंजन में रैंक होने लगती है |
  • User Experience – जब हम अपने ब्लॉग में FAQ का इस्तेमाल करते है, तो हमारी पोस्ट काफी Well formatted और User friendly दिखती है, जिससे की Users को भी पोस्ट पढ़ने में आसानी होती है | इससे आपका पोस्ट ज्यादा Engaging बनता है, जिसकी वजह से Users आपके ब्लॉग पर ज्यादा समय व्यतीत करते है | नतीजन आपकी Bounce Rate भी कम होती है |
  • Better CTR – ऐसा देखा गया की अगर Users के पास दो ऑप्शन है – एक FAQ वाले पोस्ट पर Click करने की और दूसरा बिना FAQ वाले पोस्ट पर Click करने की, तो 80% से ज्यादा Users FAQ वाले पोस्ट पर ही Click करते है | इससे आपके ब्लॉग का CTR Rate भी बढ़ता है नतीजन आपके ब्लॉग की रैंकिंग भी अच्छी होने लगती है |

Blogger में FAQ Schema कैसे Add करे ?

अगर आप सिर्फ Simple Text को Questions and Answer Format में लिख देंगे, तो Crawlers उनको Simple Text की तरह ही Crawl करेंगे | जिसकी वजह से आपके FAQ Rich Results में Show नहीं होंगे |

ऐसा करने के लिए आपको Question/Answers के साथ कुछ Codes भी ऐड करने होंगे जिसके बारे में हमने आपको नीचे Step by Step बताया है |

Step 1. सबसे पहले आपको हमारे FaQs Schema Markup Generator Tool पर जाना है | इसमें आपको अपने सवाल और जवाब खुद से डालना होगा | नए सवाल ऐड करने के लिए Add Another FAQs पर Click करे | सारे सवाल जवाब डालने के बाद Update Code पर क्लिक करे ।
FaQ Generater Tool Preview
FaQ Generater Tool Preview

Step 2.फिर थोड़ा नीचे स्क्रॉल कर Copy Html बटन पर क्लिक करे |
FaQ Generater Tool With Schema
FaQ Generater Tool With Schema

Step 3. अब आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के Dashboard में जाना है, पोस्ट या पेज को एडिट करना है |  HTML View में Switch होना होगा और जहां आप FaQs लगाना चाहते है वहां FAQ Schema जिसको की आपने Step 2 में Copy किया Paste कर देना है |

कैसे पता करे की FAQ Schema काम कर रहा है या नही ?

अगर आपने ऊपर बताये गये Steps को सही से किया है, तो आपके ब्लॉग पोस्ट में FAQ Schema सही से Attach हो गया होगा | अगर फिर भी आप इसे खुद से चेक करना चाहते है, तो आप इसको 3 तरीकों से चेक कर सकते है |

Method 1 – Using Google Search Engine

अगर आपका पोस्ट Index हो चुका है, तो आप अपने ब्लॉग पोस्ट के URL को गूगल में site:Yourblogurl.com/your-post डाल कर देखें |

अगर आपके ब्लॉग पोस्ट में FAQ Schema सही से Embed हो गया होगा, तो आपको कुछ ऐसा दिखेगा |

Method 2 – Using Google Search Console

आप Google Search Console का इस्तेमाल कर भी ये पता कर सकते है की आपके पोस्ट में FAQ Schema Add हुआ है या नही |

ऐसा करने के लिए Inspect any URL वाले फील्ड में पाने पोस्ट का URL डाले और Enter दबाएं | अगर आपके पोस्ट में FAQ Add हो चुका होगा, तो FAQ Section देखने को मिलेगा |

Method 3 – Using Rich Results Tools

गूगल ने खुद Rich Results Check करने के लिए Rich Results नाम का Tool लांच कर रखा है, जिसकी मदद से Users Single Click में ये चेक कर सकते है |

सबसे पहले Rich Results Testing Tool के वेबसाइट पर जाये और उसपर अपने पोस्ट का URL Enter कर Test URL पर Click करे | अगर आपके पोस्ट में FAQ होगा, तो आपको FAQ नाम का Box देखने को मिलेगा |

FAQ – आपके सवाल हमारे जवाब

FAQ क्या है ?

FAQ ऐसे सवालो के लिस्ट होते है जिसके सवाल काफी ज्यादा पॉपुलर और यूजर डिमांड में होते है |

FAQ का Full Form क्या है ?

FAQ का Full Form “Frequently Asked Questions” होता है |

क्या FAQ से रैंकिंग पर असर पड़ता है ?

जी हां, FAQ के इस्तेमाल से हमारे पोस्ट की Ranking अच्छी हो जाती है |

एक FAQ में कितने Questions का इस्तेमाल करने चाहिए ?

आप एक Post में 3 से 8 Questions को ऐड कर सकते है | आप चाहे तो इससे ज्यादा भी सवाल-जवाब ऐड कर सकते है |

आपने क्या सिखा

तो दोस्तों आज की पोस्ट में हमने जाना की FAQ Schema क्या होता है, FAQ Schema के फायदे क्या-क्या है तथा Blogger में FAQ Schema कैसे Add करे इत्यादि |

अगर आपको अब भी अपने पोस्ट में FAQ ऐड करने में किसी तरह की मुश्किल आए, तो हमे कमेंट करे | हमे आपकी सहायता कर ख़ुशी मिलेगी |

मैं मिलता हूँ आपसे ऐसे ही किसी और मजेदार पोस्ट के साथ, जो बनाये आपको ब्लॉग्गिंग के सफ़र को और भी आसान | तब तक के लिए जहा भी रहे कुछ नया और अनोखा सीखते रहे | 


Komentar

Postingan populer dari blog ini

Apmody V1.4 Premium Blogger Template, A NextGen Theme for App Website Apmody V1.4 Premium Blogger Template, A NextGen Theme for App Website

Blogspot vs WordPress Which is Better?

How to Install Applause Reaction Widget on Blogger