Blogger में FAQ Schema कैसे Add करे ?
Blogger में FAQ Schema कैसे Add करे ? नमस्कार दोस्तों,Phamdom Official के नए पोस्ट पर आप सभी का स्वागत है | दोस्तों, जैसा की हम सभी जानते है, की हमें Blogger पर WordPress के मुकाबले बहुत ही कम Features मिलते है |
अभी के समय में अपने ब्लॉग पोस्ट में FAQ Schema का इस्तेमाल करना SEO के लिए बहुत ही जरूरी हो जाता है | इससे यूजर को भी बहुत ही सहूलियत मिलती है, जिससे की आपके पोस्ट की रैंकिंग भी अच्छी होती जाती है |
तो दोस्तों अगर आप भी ब्लॉगर प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते है, पर फिर भी FAQ Schema का इस्तेमाल करना चाहते है, तो आप हमारी ये पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े |
Blogger में FAQ Schema कैसे Add करे ? |
आज की पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी बड़े आसानी से अपने पोस्ट में FAQ का इस्तेमाल कर पाएंगे |
तो दोस्तों, बिना कोई समय बर्बाद करे चलिए जानते है की Blogger में FAQ Schema कैसे Add करे |
FAQ Schema Markup क्या है ?
FAQ का Full Form Frequently Asked Questions है | अक्सर पूछे जाने वाला सवाल और उनके जवाब FAQ Schema में इस्तेमाल किया जाता है, ताकि Users को Popular सवालो के जवाब आसानी से मिल सके |
FAQ Schema के फायदे
अपने ब्लॉग पोस्ट में FAQ Schema इस्तेमाल करने के कई सारे फायदे है, जैसे की -
- Ranking & SEO – अपने पोस्ट में FAQ Schema इस्तेमाल करने से हमारे पोस्ट की Seo अच्छी होती है, जिसकी वजह से हमारी पोस्ट सर्च इंजन में रैंक होने लगती है |
- User Experience – जब हम अपने ब्लॉग में FAQ का इस्तेमाल करते है, तो हमारी पोस्ट काफी Well formatted और User friendly दिखती है, जिससे की Users को भी पोस्ट पढ़ने में आसानी होती है | इससे आपका पोस्ट ज्यादा Engaging बनता है, जिसकी वजह से Users आपके ब्लॉग पर ज्यादा समय व्यतीत करते है | नतीजन आपकी Bounce Rate भी कम होती है |
- Better CTR – ऐसा देखा गया की अगर Users के पास दो ऑप्शन है – एक FAQ वाले पोस्ट पर Click करने की और दूसरा बिना FAQ वाले पोस्ट पर Click करने की, तो 80% से ज्यादा Users FAQ वाले पोस्ट पर ही Click करते है | इससे आपके ब्लॉग का CTR Rate भी बढ़ता है नतीजन आपके ब्लॉग की रैंकिंग भी अच्छी होने लगती है |
Blogger में FAQ Schema कैसे Add करे ?
FaQ Generater Tool Preview |
FaQ Generater Tool With Schema |
कैसे पता करे की FAQ Schema काम कर रहा है या नही ?
Method 1 – Using Google Search Engine
Method 2 – Using Google Search Console
Method 3 – Using Rich Results Tools
FAQ – आपके सवाल हमारे जवाब
FAQ क्या है ?
FAQ ऐसे सवालो के लिस्ट होते है जिसके सवाल काफी ज्यादा पॉपुलर और यूजर डिमांड में होते है |
FAQ का Full Form क्या है ?
FAQ का Full Form “Frequently Asked Questions” होता है |
क्या FAQ से रैंकिंग पर असर पड़ता है ?
जी हां, FAQ के इस्तेमाल से हमारे पोस्ट की Ranking अच्छी हो जाती है |
एक FAQ में कितने Questions का इस्तेमाल करने चाहिए ?
आप एक Post में 3 से 8 Questions को ऐड कर सकते है | आप चाहे तो इससे ज्यादा भी सवाल-जवाब ऐड कर सकते है |
Komentar
Posting Komentar