नयी ब्लॉग पोस्ट इंडेक्स होने पर गूगल से सूचना कैसे प्राप्त करें | How to get Alert from Google When New Blog Posts Are Indexed
Hello Guy's तो कैसे है आप लोग उम्मीद करता हूं आप लोग अच्छे ही होंगे । आप अपनी website और blog की new post के index होने पर Google Alerts प्राप्त कर सकते है।आज हम आपको इस पोस्ट में गूगल एक न्यू फीचर्स के बारे में बताने वाले है ये फीचर्स दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने 2022 में Google Alerts के नाम से लांच किया है । जिसका इस्तेमाल आप ब्लॉगर नयी ब्लॉग पोस्ट के इंडेक्स होने पर सूचना प्राप्त करने में कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
नयी ब्लॉग पोस्ट इंडेक्स होने पर गूगल से सूचना कैसे प्राप्त करें | How to get Alert from Google When New Blog Posts Are Indexed |
Google Alert Set करके आप अपनी Interesting Content की निगरानी कर सकते हैं। अगर आप एक Blogger है तो आप इसका अपनी वेबसाइट की पोस्ट इंडेक्स होने की जानकारी के लिए इसका इस्तेमाल कर New Post index Notification पा सकते है ।
जब भी आप अपने ब्लॉग पर कोई भी नई ब्लॉग पोस्ट Publish करते हो तो उसके बाद आपके मन में बार-बार सवाल उठता है कि क्या हमारा Blog Post Index हुआ या नही और आप बार - बार Post के Keyword को Google में Search करते है और देखते है की पोस्ट इंडेक्स हुआ या नही या फिर इसके लिए आपको Google search console के Inspection tool का इस्तेमाल करना पड़ता है। लेकिन अब आपको आज की इस पोस्ट में अंत तक हमारे साथ रहना है और आपको Google के कमाल के फीचर के बारे में बताते है ।
Google Alert New Features 2022
सोचिए अगर क्या होगा आपको आपकी नयी ब्लॉग पोस्ट Index होने पर Email Alert मिल जाए। इसके लिए आपको Google alerts set up करना पड़ेगा। कैसे करना है उसका तरीका हम यहां पर बता रहे हैं?
नई ब्लॉग पोस्ट Index सूचना पाने के लिए Google Alerts Setup कैसे करें? How to Setup Google Alerts to Receive New Blog Post Index Notifications?
- Blog Post Index Google Alerts पाने के लिए सबसे पहले आपको https://www.google.com/alerts पर जाना होगा ।
- फिर Search Box में अपनी website का "site:yourdomain.com" कोड डालें।
- अब आपको 'Create alert' बटन के पास ' Show options' दिखाई देगा। इसे खोलें और नीचे दिखाए गए अनुसार सभी को बदलें। आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार इसे बदल सकते हैं।
- फिर अंत में आपको Create Alert बटन पर क्लिक कर देना है । Finaly आपका काम हो गया है ।
Komentar
Posting Komentar